भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव, दोनों तरफ से फायरिंग शुरू
25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के कुलानार बाजीपुरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, तभी आतंकियों ने फायरिंग की. सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में आज आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल की रात, पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LOC) पर कई जगहों पर गोलीबारी की गई. इसका भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
पहलगाम हमला और बढ़ता तनाव
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से की जा रही फायरिंग का भारतीय सेना तुरंत और सख्त जवाब दे रही है.
देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा
पहलगाम हमले के बाद देश के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस हाई अलर्ट पर है. उत्तराखंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुमाऊं क्षेत्र के IG रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल जिले में पब्लिक प्लेसेज़ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट हैं.
उधमपुर में एक जवान शहीद
उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया. इससे पहले बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इनके पास से हथियार और आईईडी बरामद किए गए.


