जम्मू-कश्मीर में मतदान देख आतंक के छूटे पसीने!

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर 2024 को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में आज (बुधवार) पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं . 7 जिलों के मतदाता 10 साल बाद मतदान कर रहे हैं. मतदान पूरे जोर-शोर से जारी है. सबसे तेज वोटिंग किश्तवाड़ और शोपियां में हो रही है. उमर अब्दुल्ला ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया. पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों के लिए 61.13 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। चुनाव आयोग के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.14 फीसदी और पुलवामा में सबसे कम 46.65 फीसदी मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने बताया कि कई क्षेत्रों में जहां पारंपरिक वोट प्रतिशत न्यूनतम रहता था, वहां रिकाॅर्ड मतदान हुआ है। इसमें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में विगत चार लोकसभा चुनाव व तीन विधानसभा चुनाव के बाद अधिकतम मतदान हुआ.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो