Terror Of Dogs: कुत्तों के बढ़ते आंतक से परेशान, सरकार ने कुत्तों की कुछ नस्लों को बैन करने का किया फैसला
Terror Of Dogs: गोवा की सरकार ने लगातार सामने आ रहे हैं आवारा कुत्ते के मामले में एक बड़ा फैसला किया है. कुत्तों का आतंक सिर्फ इसी जगह पर नहीं बल्कि देश के कई अलग-अलग इलाकों में भी बढ़ रहा है.
हाइलाइट
- अधिकतर मामले गलियों में रहने वाले आवारा कुत्तों के सामने आ रहे हैं.
Terror Of Dogs: आवारा कुत्तों के काटने के मामले में काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर जाने से भी डर रहे हैं. इस तरह की घटना न केवल गोवा में हो रही है बल्कि देश के कई हिस्सों में कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कुत्तों के काटने से कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. कुत्ते न केवल बड़ों लोगों को अपनी शिकार बना रहे हैं बल्कि छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
कुत्तों की नस्लों पर लगेगा प्रतिबंध
अधिकतर मामले गलियों में रहने वाले आवारा कुत्तों के सामने आ रहे हैं. ऐसी ही घटनाओं को देखने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा है कि सरकार इंसानों पर हमला करने वाले कुत्तों की कुछ नस्लों पर प्रतिबंध लगाएगी.
सीएम ने बताया कि लोगों के घर में कुत्ते हैं लेकिन वे उन्हें टीका नहीं लगवाते हैं. जिसकी वजह से कुत्तों के काटने पर लोगों की जान चली जाती है. गोवा में पिछले 2 महीने पहले उत्तरी गोवा के तालेगाओ में एक घटना घटी थी. जहां पर एक कुत्ते ने गेट से कूदकर एक बच्चे पर हमला कर दिया और उसकी जान चली गई.
मुख्यमंत्री ने की अपिल
सीएम सावंत ने पणजी में रेबीज मुक्त गोवा स्टैटिक प्वाइंट वैक्सिनेशन कैंपेन का उद्धाटन करने के बाद कहा, कुत्ते के हमले में घायल हुआ बच्चा 4-5 दिन तक गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहा. लेकिन उसकी जान नहीं बची. आगे कहा कि ‘मैं गोवा के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने कुत्तों को वैक्सिनेशन जरूर लगवाए. कुछ नस्लों पर हम प्रतिबंध लगाना चाहते हैं. कुत्तों के कारण दोपहिया वाहन भी दुर्घनाग्रस्त हो जाते हैं. इसीलिए उनकी आबादी को नियंत्रण में लाया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि सरकार का इरादा रेबीज को खत्म करना है.