जम्मू-कश्मीर में बढ़ा आतंकवाद, डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

Doda Terrorist Attack: जम्मू के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. हाल ही में कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों की टीमें जम्मू रीजन के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Doda Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में लगातार कई दिनों से आतंकवाद बढ़ा हुआ है. डोडा जिले के जगंल में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित 4 जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा के जंगल में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारियों के अनुसार, 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई गई है. सेना ने कहा कि और अधिक सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजा गया है. जिसके बाद अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यह अभियान शुरू किया गया.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर

पिछले कुछ सप्ताहों में जम्मू क्षेत्र में कई जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. भारतीय सेना ने 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया.

कठुआ में 6 जवान शहीद

8 जुलाई को कठुआ जिले में एक पहाड़ी सड़क पर सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए तथा कई अन्य घायल हो गए.

कुलगाम में 6 आतंकवादी ढेर

6 जुलाई को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया था. अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जवान शहीद हो गए थे. हाल ही में, डोडा में 26 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ तब हुई जब सेना ने चार आतंकवादियों के एक ठिकाने को घेर लिया, जिनमें से तीन मारे गए.

calender
16 July 2024, 06:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!