जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, डोडा के जंगल में हुई मुठभेड़, हमले में 2 जवान घायल

Jammu kasmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों ने एक बार हमला कर दिया जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब एक घंटे से ज्यादा गोलीबारी हुई.

JBT Desk
JBT Desk

Jammu kasmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों ने एक बार फिर हिंसा का रुख अपनाया है. एक स्कूल के परिसर में बनाए गए आर्मी कैंप पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

इसी डोडा में 15 जुलाई को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे. जम्मू रीजन में पिछले 84 दिन में 10 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हुए हैं. ये घटना एक बार फिर आतंकवाद के खतरे और सुरक्षा बलों पर लगातार हमलों की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करती है.

15 जुलाई को भी हुआ हमला

15 जुलाई को डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. 16 जुलाई को डोडा के डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में रात 10:45 बजे और पंचान भाटा इलाके में रात 2 बजे फिर फायरिंग हुई थी. इन्हीं घटनाओं के बाद सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सेना ने जद्दन बाटा गांव के सरकारी स्कूल में अस्थायी सुरक्षा शिविर बनाया था.

24 आतंकियों के छिपने का सुराग

पिछले 84 दिन में जम्मू रीजन में 10 आतंकी हमले हुए जिसमें 12 जवानों की शहादत के बाद सेना ने इस बार बड़ा  सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 7000 जवान, 8 ड्रोन, हेलिकॉप्टर्स, करीब 40 खोजी कुत्तों को लगाया है. जवानों में ज्यादातर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल कमांडोज हैं. इन्हें डोडा और कठुआ जिलों की पीर पंजाल श्रेणी के जंगलों में उतारा गया है.

खाने-पीने के सामान के साथ जवान तैनात

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार डोडा और कठुआ 5 महीने से आतंकवाद के एपिसेंटर बने हुए हैं. कठुआ के बदनोटा से डोडा के धारी गोटे और बग्गी तक करीब 250 किमी में आतंकियों के छिपे होने के सबूत मिले हैं.यहां 20 वर्ग किमी का एक बड़ा इलाका है, जहां से आतंकी आसानी से पहाड़ चढ़कर घात लगाकर हमला कर रहे हैं, इसलिए इन्हीं पहाड़ों पर जवानों को खाने-पीने के सामान व गोला बारूद के साथ तैनात किया है.

calender
18 July 2024, 08:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!