कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर हमला, आतंकियों की तलाश में पुलिस

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी हमले की सूचना आई है, जिसमें आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय लोगों को लक्ष्य बनाकर फायरिंग की. यह घटना इलाके में बढ़ती असुरक्षा की चिंताओं को उजागर करती है. घटना के बाद, स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. बडगाम जिले के मगाम इलाके में दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि इन मजदूरों पर फायरिंग की गई है. घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दोनों घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है. आतंकियों की तलाश में पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो