आतंकियों को रास नहीं आ रहे घाटी के चुनाव! बढ़ी वारदात का सेना ने दिया जवाब

Terrorists Encounter In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया, जबकि कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एक और आतंकी को मार गिराया गया.

calender

Terrorists Encounter In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में चुनावों की शुरुआत हो गई है. इस दौरान आतंकी वारदातें भी बढ़ गई हैं. हालांकि, भारतीय सेना इनका तगड़ा जवाब दे रही है. 28 और 29 अगस्त की रात को सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद माछिल सेक्टर में भी एक और ऑपरेशन चलाया गया. वहीं 57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के सतर्क सैनिकों ने इलाके में दो से तीन आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों का जवाब दिया. तीसरी मुठभेड़ राजौरी जिले के लाठी गांव में शुरू हुई, जहां तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी.

भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि संभावित घुसपैठ के प्रयासों की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की रात को तंगधार, कुपवाड़ा क्षेत्र में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. एक आतंकी के मारे जाने की संभावना है.

28-29 अगस्त की रात चला ऑपरेशन

सेना के अधिकारियों ने बताया कि संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की रात को माछिल, कुपवाड़ा क्षेत्र में भी एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और हमारे सैनिकों द्वारा प्रभावी फायरिंग की गई. यहां दो आतंकियों के मारे जाने की संभावना है. अभी ऑपरेशन अभी जारी है.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी

राजौरी मुठभेड़ के बारे में जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 9:30 बजे के करीब राजौरी जिले के खैरी मोहरा लाठी और दंठाल गांव में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान रात 11:45 बजे के करीब आतंकियों से सामने हुआ. खैरी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई.

ऐसे पकड़ आए आतंकी

अधिकारी ने बताया कि इलाके में रोशनी करने के लिए सुरक्षा बलों ने कुछ ट्रेसर राउंड भी दागे है. इसके बाद घेराबंदी वाले क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे नजर आए. घेराबंदी को मजबूत करने और ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बलों को भेजा गया है.

प्रदेश में होने हैं विधानसभा चुनाव

यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले हुई, जो तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाने हैं. ऐसे में मामला और गंभीर हो जाता है. हालांकि, पुलिस और सेना पहले से ऐसे हालातों के लिए अलर्ट है.

First Updated : Thursday, 29 August 2024