Anantnag Encounter: सुरंग में छिपे हैं आतंकी, रुक रुक कर हो रही गोलीबारी, जवान मुस्तैद

Anantnag Encounter: पिछले चार दिनों से अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसके साथ ही बारामूला में भी मुठभेड़ हुई जिसमें 3 आतंकियों को मार गिराया गया है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • मुठभेड़ में अब तक 4 आतंकी ढेर

Anantnag Encounter: उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में चल रही मुठभेड़ की समीक्षा की. आज एनकाउंटर का पांचवा दिन है. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी एक गुफा में छिपे हैं, जोकि दोनों तरफ से खुली हुई है. बीच बीच में आतंकी बाहर आते हैं और गोलीबारी करके फिर अंदर छिप जाते हैं. 

पुलिस का मानना ​​है कि इलाके में छिपे आतंकवादियों में से एक उजैर खान है, जो इलाके में सक्रिय है और उस इलाके के बारे में जानता है. वह एक साल पहले ही लश्कर में शामिल हुआ था लेकिन जल्द ही आतंकी रैंक में चढ़ गया और तथाकथित कमांडर बन गया.

सरहद पर बड़ी चौकसी 

एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल का कहना था कि 'हमारे जितने भी इलाके अनंतनाग की सीमा से लगे हैं, उन्हें अच्छी तरह से सील करके चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा इतनी टाइट कर दी गई है कि बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.'

इस ऑपरेशन में सेना के कुछ सबसे अच्छे लड़ाकू लोग शामिल हैं, जिनमें विशेष बलों के लोग और जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ भी शामिल हैं. जंगली इलाके में आतंकवादी गतिविधि और उनसे जुड़े ठिकाने के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार रात एक संयुक्त अभियान चलाया था.

शहीद हुए अफसर

मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उसी बटालियन के मेजर आशीष धोंचक, डीएसपी हुमायूं मुजामिल भट और एक रेडियो ऑपरेटर मारे गए. सिंह, धोंचाक और खान उन टीमों का नेतृत्व कर रहे थे, जो उस इलाके में आतंकवादियों का पीछा कर रहे थे. खड़ी ढलान पर चढ़ते समय उन पर गुप्त स्थानों से गोलीबारी की गई थी.

इसके साथ ही श्रीनगर में सेना के अस्पताल में दो सैनिकों का इलाज चल रहा है. उनमें से एक के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा सैनिक गिरकर घायल हुआ था. 
 

calender
17 September 2023, 07:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो