श्रीनगर हवाई अड्डे से आतंकवादी गिरफ्तार, ओमान से बड़ी मात्रा में कर रहे थे धन का लेन-देन 

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट से एएसआई के टीम ने आतंकवादी को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी फाइनेंस हम्माद फारूक तंबू के साथ बड़ी मात्रा में धन को लेन-देन कर रहे थे।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक कुख्यात भगोड़े आतंकी को SIA की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये आतंकी वित्तपोषण नेटवर्क का लेन-देन कर रहे है। कथित तौर पर आतंकी गुरुवार को  श्रीनगर पहुंचा था, जो कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ के आतंकवादियों को भारी मात्रा में भेजने में शामिल है।

SIA अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर पुलिस थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 09/2021 के तहत इस आरोपी पर एक आतंकी फंडिंग मामला भी पाया गया है। आतंकी की पहचान तिब्बती कॉलोनी हवल श्रीनगर निवासी दानिश अहमद कौल के रूप में की गई है, जो ओमान में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में काम कर रहा है।

SIA अधिकारियों ने आगे कहा कि आतंकी अपने घाटी स्थित OGW नेटवर्क के माध्यम से सक्रिय आतंकवादियों को विपोषित कर रहा था। श्रीनगरऔर दक्षिण कश्मीर के सक्रिय आतंकवादियों की मदद, उकसाने, समर्थन और सहायता के जरिए भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 के प्रावधान के तहत 10 अक्टूबर 2021 को एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला (प्राथमिकता संख्या 09/2021) के तहत दर्ज किया गया था।

अधिकारियों को जांच के दौरान यह पता लगा कि आरोपी और आतंकवादी फाइनेंस हम्माद फारूक तंबू के साथ बड़ी मात्रा में धन की लेन-देन कर रहे थे। यह धन ISI और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और TRF हैंडलर्स से एक गंभीर आपराधिक साजिश के तहत आतंकवादियों और मृत मृत आतंकवादियों के परिवार के बीच बांटने के लिए जुटा रहे थे। 

आपको बता दें कि हम्माद फारूक पहले से ही मुख्य न्यायाधीश NIA अदालत श्रीनगर में उक्त्त मामले में मुकदमा का सामना कर रहा है। जबकि इस मामले में दानिश अहमद कौल फरार था। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी, सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।  

calender
12 May 2023, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो