J&K: सुरनकोट के जंगलों में घिरे आतंकी! रातभर चली फायरिंग, जवान घायल – सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जंगल में मुठभेड़ हुई. एक जवान घायल, फायरिंग से दहशत, इलाके में भारी तलाशी अभियान जारी है. आख़िर जंगल में क्या चल रहा है, कौन हैं ये संदिग्ध? पूरी कहानी जानने के लिए खबर ज़रूर पढ़ें...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Jammu&Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के सुरनकोट इलाके में एक बार फिर हलचल मच गई है. सोमवार देर शाम कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सेना ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. शक था कि जंगलों में आतंकी छिपे हुए हैं. उसी शक के आधार पर सेना ने मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया.

लसाना गांव में फायरिंग से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, सेना को देर शाम सुरनकोट के लसाना गांव के जंगलों में संदिग्धों की मौजूदगी की पक्की खबर मिली थी. इसके तुरंत बाद सेना के जवानों ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान रात को अचानक करीब 30 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं. इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हो गया है.

पुलिस और CRPF भी मैदान में उतरी

जैसे ही जंगल में गोलियों की आवाजें आईं, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी अलर्ट हो गईं. फौरन उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया गया. फिलहाल, पूरे जंगल को घेरकर सुरक्षा बल तलाशी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके.

रातभर चला ऑपरेशन, सुबह फिर शुरू हुई सर्चिंग

इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार की रात भर हलचल बनी रही. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नजर बनाए रखी और सुबह होते ही फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इलाके में तनाव तो है, लेकिन सेना की सतर्कता के चलते हालात काबू में हैं.

संदिग्धों के भागने के रास्ते बंद

सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने जंगल का चारों ओर से घेराव कर लिया है. अब आतंकियों के लिए बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है. जवान पूरी मुस्तैदी से एक-एक कोने की तलाशी ले रहे हैं. माना जा रहा है कि आतंकी जंगल में ही छिपे हैं और जल्द ही उनका सामना दोबारा हो सकता है.

इलाके में दहशत, लेकिन सेना पर भरोसा

घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है लेकिन सभी को सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है. इस ऑपरेशन को बहुत ही संयम और समझदारी से अंजाम दिया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे.अब देखना ये होगा कि तलाशी अभियान का अगला चरण क्या होता है और क्या जंगल में छिपे आतंकी पकड़े जा पाते हैं या नहीं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ जारी है.

calender
15 April 2025, 09:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag