Pulwama Encounter: पुलवामा में घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे आतंकी, शोपियां में सर्च ऑपरेशन जारी

Pulwama Encounter: शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के परिगाम में आतंकियों का एक समूह सुरक्षा बलों से बचकर भागने में कामयाब हो गया. इस बीच शोपियां के रावलपोरा में पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने लश्कर आतंकी हंजला याकूब शाह के घर की तलाशी ली.

calender

Pulwama Encounter: शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों का एक समूह सुरक्षा बलों की घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब हो गया. पुलवामा से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को परिगाम पुलवामा (पुलवामा लेटेस्ट न्यूज) में आतंकियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिली थी. उसी समय, पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ परिगाम का रुख किया.

हांजला याकूब ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 जुलाई को गगरान में तीन प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया था। पुलवामा से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पुलवामा के परिगाम में आतंकियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिली थी. उसी समय, पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ परिगाम का रुख किया. 

जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी

परिगाम में घेराबंदी करने के बाद जब जवान आगे बढ़ने लगे तो आतंकियों ने उन पर राइफल ग्रेनेड से हमला कर दिया. इसके साथ ही आतंकियों ने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग भी की. जवानों ने खुद को बचाने के लिए जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. इसके बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई.

संबंधित सूत्रों ने बताया कि आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे हैं. पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि आतंकवादी घेरा तोड़कर भागे या नहीं, लेकिन कहा है कि गोलीबारी रुक गई है और सुरक्षा बल तलाश कर रहे हैं. इस बीच शोपियां से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईयू शोपियां ने आज रावलपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला याकूब के घर की तलाशी ली.

हांजला याकूब पांच लाख का इनामी 

हांजला याकूब 5 लाख रुपये का इनामी आतंकी है. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि हांजला याकूब ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 जुलाई 2023 को शोपियां के गगरान में तीन प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया था. इस मामले में आज हांजला याकूब के घर की तलाशी ली गई है. एसआईयू अधिकारियों ने उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की है, लेकिन किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.  First Updated : Sunday, 12 November 2023