Gaganyaan Mission: गगनयान मिशन की टेस्टिंग परीक्षण टला, लॉन्चिंग से पांच सेकेंड पहले इसरो ने इस वजह से लिया फैसला

गगनयान मिशन का आज टेस्टिंग परीक्षण होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से लॉन्चिंग से करीब पांच सेकेंड पहले इसरो चीफ ने इसको मिशन को होल्ड पर करवा दिया.

calender

Gaganyaan Mission: चंद्रमा और सूर्या के बाद इसरो अब गगनयान की लॉन्चिंग करने वाला था, लेकिन अब इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि खराब मौसम के कारण इस मिशन को टाल दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इसको जल्द ही रिशेड्युल किया जाएगा. बता दें कि इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 नाम से भी संबोधित किया जा रहा है. 

मिशन को जल्द ही रिशेड्युल किया जाएगा: एस सोमनाथ 

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डालने की जानकारी देते हुए ISRO प्रमुख सोमनाथ ने कहा, लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका, लेकिन व्हीकल सुरक्षित है. हम जल्द ही वापस लौटेंगे... जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है, हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे.

खराब मौसम के कारण इसे होल्ड पर रखा गया 

बता दें कि आज टेस्ट फ्लाइट को साढ़े सात बजे लॉन्च किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसको होल्ड पर रख दिया गया है. इससे पहले भी दो बार समय को बदला गया है. इसको बाद में आठ बजे लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसको रद्द कर टाइम में फिर बदलाव करने के बाद 8:45 पर परीक्षण किया जाना था और अंत में इसे रद्द कर दिया गया.   First Updated : Saturday, 21 October 2023