score Card

भारत की सियासत में सेटल हुई नई पार्टी, थालापति विजय ने लॉन्च किया पार्टी का फ्लैग एंथम

तमिलनाडु की राजनीति अब दिलचस्प होती जा रही है क्योंकि भारत की सियासत में एक नई पार्टी सेटल हुई है. साउथ सुपरस्टार थालापति विजय ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और राजनीतिक सफर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. आज उन्होंने अपनी पार्टी का झंडा और चुनाव चिन्ह लॉन्च कर दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

साउथ सुपरस्टार थालापति विजय राजनीतिक सफर पर निकल पड़े हैं. इस साल फरवरी महीने में विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी जिसका नाम तमिलगा वेट्री कषगम रखा था. वहीं आज उन्होंने अपनी पार्टी का झंडा और चुनाव चिन्ह लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि विजय की पार्टी तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. विजय ने पार्टी के आधिकारिक गीत को भी लॉन्च किया है.

एक्टर विजय को उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने अपने अभिनय की शानदार पारी खेली है वैसे ही उनकी पार्टी भी बेहतर करेगी. एक्टर विजय ने कहा, मैं लोगों को जागरुक करूंगा. सभी के लिए समान अवसर और समान अधिकार के लिए कोशिश करूंगा. मैं पूरी गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं समानता के सिद्धांत को कायम रखूंगा.

थालापति विजय ने लॉन्च किया पार्टी का फ्लैग एंथम

विजय ने अपनी पार्टी के फ्लैग एंथम को एक अलग अंदाज में लॉन्च में किया है. उन्होंने महाभारत की तरह पार्टी के फ्लैग एंथम ट्रेलर लॉन्च किया है जिसमें युद्ध होते हुए दिखाई दे रहा है. हाथियां सैनिकों को कुचल रही है. दो तरफ से हाथी आती हैं और फिर झंडारोहण करती हैं. इस ट्रेलर के बैकग्राउंड में धमाकेदार म्यूजिक बज रहा है. पूरे ट्रेलर में थालापति विजय लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं और एक मसीहा की तरह नजर आ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं थालापति विजय

पार्टी की घोषणा के बाद से ही एक्टर थालापति विजय समुदाय से जुड़ने के काम में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. उनका ध्यान 2026 के विधानसभा चुनाव जीतने पर है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि तमिलनाडु में "मौलिक राजनीतिक परिवर्तन" आएगा. अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि अभिनेता की अपनी पार्टी के बैनर तले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना है या नहीं. उन्होंने साफ किया है कि वो 2024 के लोकसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे.

थालापति विजय का वर्कफ्रंट

थालापति विजय की वर्कफ्रंट की बात करे तो फिलहाल एक्टर फिल्म, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.  विजय की ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. विजय ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी फिल्म 'थलपति 69' उनके पूर्णकालिक राजनीतिक करियर की ओर कदम बढ़ाने से पहले उनकी आखिरी फिल्म होगी. एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय की खास शैली की झलक देखने को मिलेगी. 

calender
22 August 2024, 11:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag