ट्रिलियनेयर बनने की जंग: एलन मस्क और गौतम अडानी के बीच कौन जीतेगा?

नई रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क 2027 तक पहले ट्रिलियनेयर बनने की राह पर हैं जबकि गौतम अडानी 2028 तक इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं. मस्क की संपत्ति तेजी से बढ़ रही है और भारत में भी संपत्ति सृजन तेज हो रहा है. क्या ये दोनों अरबपति सच में अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे? ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

JBT Desk
JBT Desk

Alon Mask And Gautam Adani: हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की दिशा में अग्रसर हैं. इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की संपत्ति की वार्षिक वृद्धि दर 110% से अधिक है. इस शानदार वृद्धि के परिणामस्वरूप उनकी कुल संपत्ति अब 241 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है. यह वृद्धि उन्हें ट्रिलियनेयर बनने के बेहद करीब ले आती है और उनकी आर्थिक सफलता ने वैश्विक वित्तीय समुदाय में हलचल मचा दी है.

गौतम अडानी की ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना

इसके बाद, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का नाम आता है जो 2028 तक ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति तक पहुंचने की दिशा में बढ़ रहे हैं. अडानी की संपत्ति की वार्षिक वृद्धि दर 123% है, जो उनके व्यापार के तेजी से बढ़ने का संकेत देती है. अडानी ग्रुप के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार और निवेश ने उनकी संपत्ति को तेज गति से बढ़ाया है. अगर यह प्रवृत्ति जारी रही तो वह भी मस्क की तरह इस मील के पत्थर को छू सकते हैं.

अन्य अरबपतियों के ट्रिलियनेयर बनने की संभावना

दरअसल रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि एनवीडिया के संस्थापक जेन्सन हुआंग, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट जैसे अन्य अरबपतियों के भी 2030 तक ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति तक पहुंचने की संभावना है. इन उद्योगपतियों की संपत्ति में तेजी से हो रही वृद्धि उन्हें ट्रिलियनेयर क्लब में शामिल करने की दिशा में अग्रसर कर सकती है.

भारत में संपत्ति सृजन की तेजी

भारत में संपत्ति सृजन की गति तेजी से बढ़ी है. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की संयुक्त संपत्ति 1.19 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. इस सूची में 185 अरबपति शामिल हैं, जिनमें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति 10 ट्रिलियन रुपये से अधिक है. इसके अलावा, शापूरजी पल्लोनजी परिवार की संपत्ति 3,64,932 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है जो भारत में संपत्ति के तेज वृद्धि को दर्शाती है.

हर पांच दिन में एक नया अरबपति: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, 2023 में हर पांच दिन में एक नया अरबपति बनता रहा है. ब्लूमबर्ग रियल-टाइम इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी 111 अरब डॉलर के साथ सबसे अमीर एशियाई हैं, जबकि गौतम अडानी 99.6 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस वित्तीय परिदृश्य में, मस्क और अडानी के ट्रिलियनेयर बनने की दौड़ भविष्य में दिलचस्प मोड़ ले कर आ सकती है. 

calender
10 September 2024, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो