New Year 2024 : नया साल आते ही सबका घूमने का प्लान बनना शुरू हो जाता है. दक्षिण भारत में कई सारी जगह ऐसी है. जहां अपने दोस्तो के साथ घूमने जाया जा सकता है. दक्षिण भारत समुद्र तटों और बीचों के लिए जाना जाता है. लोग 31 दिसंबर की रात को समुद्र के किनारे और क्लबों में पार्टी करने जाते हैं. इन जगहों पर आप समुद्र तट पर नए साल मना सकते है. साथ ही वहा पर रेस्टोरेंट्स और होटल न्यू ईयर के मौके पर पार्टी करते हैं.
पुडुचेरी
अगर आप का नए साल पर घूमने का प्लान है तो परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते है. पुडुचेरी बेहद खूबसूरत जगह है. नए साल के लिए समुद्र तट विशेष तौर पर सजाया जाता है. तटों पर कई सारी लाइटिंग, तरह-तरह के डेकोरेशंस और फूड स्टॉल लगाया होता है. यहां के होटल और रिसॉर्ट्स भी न्यू ईयर पार्टियों तैयारी करते है. यहां आप डीजे पर डांस भी कर सकते हैं. साथ ही डिलिशस डिनर का आनंद भी उठा सकते है. यादगार न्यू ईयर मनाने के लिए पुडुचेरी परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
कोच्चि
कोच्चि घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां आप नयी साल धूमधाम से मना सकते है. समुद्र किनारे घूमना और खाना बहुत मजेदार होता है. नए साल पर फोर्ट कोच्चिन और रिसॉर्ट सजे-धजे रहते हैं. जो दे्खने में काफी सुदंर दिखते है. यहां के रेस्टोरेंट में डांस, गाना और खास न्यू ईयर डिनर की भी व्यवस्था रहती है. साथ ही बच्चो के लिए खेलने कूदने की एक्टिविट होते हैं. आप धूमने का प्लान बना रहे है तो कोच्चि जा सकते है.
गोवा
गोवा ऐसी जगह है जहां अकसर लोग घूमने का प्लान बनाते है. यहां आपको सुदंर बीच और नाइटलाइफ दे्खने को मिलेगी. यहां के कई सारे क्लब और पब मिलगे जहां आप जा सकते है. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है. गोवा में नए साल आते ही कई बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब और होटल जश्न का माहौल बनाने के लिए तैयारियां करते हैं. यहां आपको रोस्टोरेंट सजे-धजे मिलेगे. साथ ही लाइटिंग से लेकर डीजे नाइट और डांस पार्टियों की व्यवस्था होती है. आप अपने दोस्तो के साथ के नया साल मना सकते हैं.
First Updated : Tuesday, 12 December 2023