बिहार में पुल गिरने का मामला, सीएम नीतीश ने दिए जांच के आदेश

गंगा नदी के ऊपर बन रहा पुल रविवार यानी 4 जून को गिर गया। आज तो पुल गिरा है, इसका एक स्लैब भी एक साल पहले ही टूट गर गिर गया था।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल सेकेंडों में ढह गया

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले में से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। गंगा नदी के ऊपर बन रहा पुल रविवार 4 जून को गिर गया। इसका एक स्लैब भी एक साल पहले ही टूट गर गिर गया था। खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण हो रहा है।

अधिकारी पुल को हुए नुकसान का विश्लेषण कर रहे हैं। भागलपुर के SDO धनंजय कुमार ने कहा, 'हमें पिलर और खंड के गिरने की सूचना मिली है। घटना परवट्टा की है। हमने पुल निर्माण में शामिल इंजीनियरों से बात की है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।' जीवन और संपत्ति"।

"यह एक बड़ी लापरवाही है। सुल्तानगंज विधायक ललित कुमार मंडल ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। पिछले साल 30 अप्रैल को सुल्तानगंज की ओर जाने वाला पिलर गिर गया था। पुल के गिरने की दोहरी घटनाओं के कारण पुल के निर्माण में काफी समय लगेगा।

भागलपुर के जिला मजिस्ट्रेट कुमार अनुराग ने मीडिया से बताया कि “पिलर नौ और 13 के बीच पुल का स्लैब ढह गया है। हमें किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। ढहने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।"

 सीएम नीतीश ने दिए जांच के आदेश-

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने को कहा है।

भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, नीयत में जब खोट होगा तो नीति कैसे सफल होगी। एक बार सुलतानगंज के तरफ पुल गिरा था और आज खगड़िया की ओर गिरा है। कई पुल पुर्णिया में भी गिरे हैं, बिहार के अंदर यह कमीशनखोरी की प्रथा गुणवत्ता विहीन काम चरम पर है। जिसकी छवि दिखाई दे रही है।

calender
04 June 2023, 08:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो