चीन द्वारा हड़पी गई जमीन पर नरेंद्र मोदी चुप क्यों?, राहुल गांधी का केंद्र सरकार से सवाल

राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए पारस्परिक टैरिफ और चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय निर्यात पर पारस्परिक शुल्क लगाने का डोनाल्ड ट्रम्प का कदम "हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि मुझे यह भी पता चला है प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है. हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है जो यह बात कह रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए पारस्परिक टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर चीन को पत्र लिखा है, लेकिन यह जानकारी हमारी सरकार की ओर से नहीं बल्कि बीजिंग के दूत के माध्यम से सामने आई है.

टैरिफ के मुद्दे पर आप क्या करेंगे?

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए. मुझे यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है. हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है जो यह बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ, हमारे सहयोगी ने हम पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है. यह हमें पूरी तरह से तबाह कर देगा...भारत सरकार हमारी जमीन के बारे में क्या कर रही है और टैरिफ के मुद्दे पर आप क्या करेंगे."

कांग्रेस वक्फ का पुरजोर विरोध करती है

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय निर्यात पर पारस्परिक शुल्क लगाने का डोनाल्ड ट्रम्प का कदम "हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा". बुधवार को गांधी ने वक्फ संशोधन विधेयक की आलोचना करते हुए इसे मुसलमानों को हाशिए पर डालने तथा उनके व्यक्तिगत कानूनों और संपत्ति अधिकारों को कमजोर करने का एक साधन बताया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों को निशाना बनाकर किया जा रहा है, लेकिन यह भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है. 

राहुल गांधी ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी इस कानून का पुरजोर विरोध करती है क्योंकि यह भारत की मूल अवधारणा पर हमला करता है और अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है."

रात 2 बजे लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल

आपको बता दें कि लोकसभा ने 12 घंटे की बहस के बाद देर रात वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया. विपक्ष द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया, जिसके बाद विधेयक को मत विभाजन के माध्यम से पारित कर दिया गया, जिसमें 288 पक्ष में और 232 विपक्ष में मत पड़े. वक्फ बिल आज राज्यसभा में पेश किया गया.

calender
03 April 2025, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag