सांसदों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाई सैलरी, पेंशन और डीए में भी हुई बढ़ोतरी

सरकार ने सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब सांसदों का मासिक वेतन एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये किया गया है, जबकि पूर्व सांसदों की पेंशन 25000 रुपये से बढ़ाकर 31000 रुपये कर दी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है. यह संशोधित वेतनमान 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा, जैसा कि संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है. महंगाई को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत इन घटकों में संशोधन किया है. सोमवार को जारी एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, सांसदों का वेतन वर्तमान में 1 लाख रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है.

पूर्व सांसदों की पेंशन में बढ़ोतरी

सांसदों के वेतन और भत्तों के अलाव पूर्व सांसदों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है. अब पूर्व सांसदों को 25000 रुपये की पेंशन के बजाय 31000 रुपये प्रति माह मिलेगी. इसके अलावा 5 वर्ष से अधिक की सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है. यह संशोधन संसद के चालू बजट सत्र के दौरान घोषित किया गया था. उल्लेखनीय है कि पिछली बार सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन अप्रैल 2018 में किया गया था.

सांसदों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं 

वेतन और भत्तों के अलावा सांसदों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इनमें 70000 रुपये प्रति माह का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 60000 रुपये का कार्यालय खर्च, 50000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4000 किलोलीटर मुफ्त पानी शामिल हैं. इसके अलावा सांसदों और उनके परिवार के सदस्य केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा देखभाल का लाभ उठाते हैं. सांसदों को प्रत्येक वर्ष 34 मुफ्त घरेलू हवाई यात्रा की सुविधा भी मिलती है. साथ ही प्रमुख स्थानों पर किराए-मुक्त आवास की सुविधा भी उपलब्ध होती है. जो सांसद आधिकारिक आवास का चयन नहीं करते, उन्हें 2 लाख रुपये मासिक आवास भत्ता दिया जाता है.

calender
24 March 2025, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो