भारी बारिश और जलभराव के बाद अब दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी आ रही है. आंकड़े कहते हैं कि दिल्ली की हवा इस समय सबसे साफ बह रही है. प्रदूषण की मात्रा इस सप्ताह दिल्ली की हवा में सबसे कम रहेगी.
बता दें कि इस रविवार दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 65 दर्ज किया गया. ये जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दी है. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह भी दिल्ली और एनसीआर का मौसम अच्छा रहेगा.
इस दौरान आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी के आसार भी बने रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में सबसे साफ हवा ग्रेटर नोएडा नोएडा में बह रही है. बता दें कि दिल्ली में इसबार इतनी साफ हवा का कारण है बारिश.
हालांकि दिल्ली में ये सुधार काफी दिनों बाद देखने को मिला है. अगर दिल्ली एनसीआर के इलाकों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 51, गाजियाबाद में 64, ग्रेटर नोएडा में 50, गुरुग्राम में 62 और नोएडा में 61 दर्ज किया गया. First Updated : Sunday, 30 July 2023