COVID 19 Sub Variant JN1: कोरोना का बढ़ता जा रहा खतरा, JN.1 वेरिएंट के 900 से ज्यादा केस आए सामने

COVID 19 Sub Variant JN1: कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है और अब तक संक्रमण के कुल 923 मामले सामने आए हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

COVID 19 Sub Variant JN1: देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर फैल रहा है. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, कोविड-19 का JN.1 सब-वेरिएंट 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है और अब तक 923 मामले दर्ज किए गए हैं. 

कहां पर कितने मामले 

INSACOG द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि कर्नाटक में सबसे अधिक 214 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (170), केरल (154), आंध्र प्रदेश (105), गुजरात (76) और गोवा (66) हैं. तेलंगाना और राजस्थान में 32-32 जेएन.1 मामले दर्ज किए गए हैं, छत्तीसगढ़ में 25, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक मामला दर्ज किया गया है. 

स्वास्थय विभाग रहे सतर्क 

अधिकारियों का कहना है कि मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 सब वेरिएंट का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से अधिकांश घर पर ही उपचार से ठीक हो जा रहे हैं. देश में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 सब वेरिएंट का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है. 

चेकअप कराने की सलाह

राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उनके साथ साझा की गई COVID-19 के लिए संशोधित निगरानी रणनीति के लिए विस्तृत परिचालन दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें. 

राज्यों को मामलों की बढ़ती प्रवृत्ति का शीघ्र पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों की नियमित निगरानी और रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है. 

Topics

calender
12 January 2024, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो