फिर बढ़ गई फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख, जानें क्या है लास्ट डेट

आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. यह डेडलाइन आज खत्म हो रही थी. अब 14 जून 2025 तक आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आज के दौर में आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बैंक अकाउंट ओपन कराने से लेकर सिम कार्ड लेने तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसके बिना कई काम अटक सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड चाहिए होता है.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया जाता है. इस आधार कार्ड की जरूरत आपको कई कामों के लिए पड़ती है. जैसे, अगर आपको कोई सरकारी काम करवाना है या फिर आपको गैर-सरकारी काम करवाना है तो आपको आधार कार्ड चाहिए होता है.

अब खबर सामने आ रही है कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. इस बार ये तारीख 6 महीने के लिए बढ़ाई गई है यानी कि लोग 6 महीने आगे तक फ्री में आधार को अपडेट करा सकते हैं. 14 दिसंबर 2024 फ्री में आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख थी लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 तक कर दिया है. शनिवार को UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. 

आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट के लिए शुल्क लिया जाएगा.इसका मतलब है कि अगर आप आधार सेंटर जाकर कोई जानकारी अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए शुल्क देना होगा. लेकिन, मायआधार पोर्टल पर आधारधारक अपने आधार को 14 जून, 2025 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगें. आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ.

क्‍यों जरूरी है आधार? 

आधार एक तरह की संख्या होती है और इसे किसी भी भारतीय निवासी के लिए दोहराया नहीं जा सकता, क्योंकि यह उनकी बायोमेट्रिक जानकारी से जुड़ी होती है. यह सिस्‍टम नकली या गैर-मौजूद पहचानों की पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करती है, जिससे डेटा लीक का मामला कम होता है. डुप्लिकेट और नकली आधार संख्याओं को हटाकर सरकार भी योग्‍य लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ देती है. अगर किसी के पास भी नकली आधार है या आधार नहीं है तो वह कई सरकारी लाभों से वंचित हो सकता है. 

फ्री में कैसे अपडेट करें आधार? 

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • फिर 'माई आधार' पर जाएं और 'अपना आधार अपडेट करें' को सेलेक्‍ट करें. 
  • अब 'अपडेट आधार विवरण (ऑनलाइन)' पेज पर जाएं और 'दस्तावेज़ अपडेट' पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दें, फिर 'OTP भेजें' पर क्लिक करें.
  • अपने रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें. 
  • वह विवरण चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (जैसे, नाम, पता, जन्म तिथि).
  • अपडेट जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 
  • आपका रिक्‍वेस्‍ट भेजे जाने पर, आपको अपने अपडेट का स्‍टेटस जानने के लिए एसएमएस के माध्यम से एक अपडेट अनुरोध संख्या (यूआरएन) प्राप्त होगा. 
calender
14 December 2024, 02:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो