Gay Sex Worker: पंजाब पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया हैं, जिसने एक या दो नहीं, बल्कि 18 महीनों में दस से ज्यादा लोगों का कत्ल किया है. हत्या को अंजाम देने का तरीका तो बेहद चौंकाने वाला हैं. ये आरोपी पहले लिफ्ट देने के बहाने से लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाता था, फिर पैसे तय करता और उनके साथ संबंध बनाता था. जब पैसों को लेकर विवाद होता तो वो उन्हें मार डालता था.

यह कहानी राम सरूप उर्फ सोढ़ी नाम के सीरियल किलर की हैं, जो होशियारपुर के गढ़शंकर के चौड़ा गांव के रहने वाला हैं. इसका संबंध पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों से रहता था. ये ज्यादातर पुरुषों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस जांच में सामने आया है कि वो गांड़ी में लिफ्ट देकर सामने वाले से पैसे तय करता था. जब पैसे देने से कोई इंकार करता तो उसकी हत्या कर देता. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ज्यादातर हत्याएं अपने मफलर से गला घोंटकर की है. इतना ही नहीं, कुछ हत्याएं उसने पीड़ितों के सिर पर वार कर की. 

हत्या करने के बाद आरोपी शव के पैर छूकर माफी भी मांगता था और खुद को दोषी मानता था. आगे बताया कि वो नशे में वारदात को अंजाम देता था. जिस वजह से उसके कई घटनाओं के कारण भी याद नहीं है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हालिया घटना के बारे में भी जिक्र किया. उसने बताया कि उसने एक मैकेनिक से लिफ्ट मांगी थी, जिससे 150 रुपये में संबंध बनाने की बात तय हुई. लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो दोनों के बीच विवाद गहरा गया. जिसके बाद सोढ़ी ने उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं, उसने हत्या करने के बाद शव पर 'धोखेबाज' भी लिखा. आगे बताता है कि नशे में होने की वजह से उसे घटना के कई हिस्से याद नहीं थे.