लॉरेंस बिश्नोई की वजह से सड़क पर आई पप्पू यादव के घर की लड़ाई! प्यार फिर रिश्तों में क्यों आई दरार?
Pappu Yadav and Ranjita Ranjan: कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन के बयान के साथ ही उनके और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के संबंधों की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. इन दोनों की शादी के 30 साल हो चुके हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि इनके बीच खटपट की आवाज सड़क पर सुनाई दी है. जबकि खुद रंजीता रंजन ने ही दावा किया है कि वह दो-ढाई साल से पप्पू यादव से अलग रह रही हैं.
Pappu Yadav and Ranjita Ranjan: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों मुश्किल में हैं. उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद कई लोगों ने दूर कर लिया है. यहां तक कि उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने भी उनसे किनारा कर लिया है. रंजीता ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनका और उनके बच्चों का पप्पू यादव से कोई मतलब नहीं है. इस स्थिति में पप्पू यादव कई समस्याओं से घिर गए हैं.
यह सब 90 के दशक की बात है. पप्पू यादव उस समय बिहार में एक बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते थे. 1992 में उन्हें एक राजनीतिक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. जेल में रहते हुए उनकी मुलाकात रंजीता के भाई विक्की से हुई. विक्की ने पप्पू को अपने परिवार का फोटो एल्बम दिखाया, जिसमें रंजीता की तस्वीर थी. पप्पू को रंजीता की तस्वीर देखकर उनसे प्यार हो गया.
डेढ़ साल तक प्रपोज नहीं कर पाए
रंजीता पटना के मगध महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं और टेनिस खेलती थीं. पप्पू अक्सर उनके मैच देखने जाते थे. करीब डेढ़ साल तक वे सिर्फ रंजीता का पीछा करते रहे, लेकिन अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए. फिर रंजीता ने पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया.
रिश्तों में क्यों आई दरार?
इस दौरान पप्पू ने हिम्मत जुटाई और रंजीता के सामने जाकर अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन रंजीता ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि वह इंटरनेशनल टेनिस की तैयारी में व्यस्त थीं.