score Card

तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, NIA शुरू करेगी पूछताछ

मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद उसकी पहली तस्वीर सार्वजनिक की गई है. यह तस्वीर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जारी की है. हालांकि, इसमें राणा का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है. उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण के तहत भारत लाया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई आतंकी हमले का प्रमुख आरोपी और मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा अब भारत लाया जा चुका है. एनआईए द्वारा जारी की गई उसकी पहली तस्वीर में वह बैक साइड से नजर आ रहा है और उसके बाल पूरी तरह सफेद हो चुके हैं. हालांकि, तस्वीर में उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया है, जहां उसे सुरक्षा के बीच पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर लाया गया. 

 पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी 

राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया, जहां उसकी पेशी स्पेशल एनआईए जज चंद्रजीत सिंह की अदालत में होगी. पेशी के समय दिल्ली पुलिस के कमांडो की तैनाती की गई है. 

राणा को अमेरिकी स्पेशल एयरक्राफ्ट Gulfstream G550 के माध्यम से शाम 6:22 बजे दिल्ली लाया गया था. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़े बंदोबस्त किए गए थे और वहीं उसका मेडिकल परीक्षण भी किया गया. 

 24 घंटे CCTV निगरानी 

राणा को कार्गो टर्मिनल नंबर 4 से बाहर लाया गया और इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट के लिए रवाना किया गया. स्पेशल एनआईए जज चंद्रजीत सिंह की अदालत में उसकी पेशी के दौरान एनआईए 15 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है. राणा को एनआईए के विशेष इन्वेस्टीगेशन सेल में रखा जाएगा, जहां 24 घंटे CCTV निगरानी की जाएगी. इस सेल में सिर्फ 12 अधिकारियों को एंट्री की अनुमति है.

calender
10 April 2025, 09:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag