फ्लाइट में थे हिमाचल के डिप्टी सीएम और DGP, शिमला में हो गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए मामला
शिमला एयरपोर्ट पर एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जो दिल्ली से उड़ान भरकर आ रहा था. इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी सवार थे. लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते की सूचना इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा को लेकर जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट को दिल्ली से शिमला जाते समय इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लाइट संख्या 9I821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी का सामना करने की सूचना दी. इस विमान में कुल 44 यात्री सवार थे, जिनमें हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी शामिल थे.
मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आज सुबह हम विमान से शिमला पहुंचे. लैंडिंग के दौरान कुछ समस्या उत्पन्न हुई थी. मुझे तकनीकी जानकारी नहीं है, लेकिन एक सामान्य व्यक्ति के तौर पर मैं कह सकता हूं कि विमान जब उतरने वाला था, तो वह उस स्थान पर नहीं उतरा, जहां उसे उतरा चाहिए था. वह रुक नहीं सका और रनवे के उस स्थान तक पहुंच गया, जहां रनवे खत्म हो जाता है. बाद में विमान रनवे के किनारे मुड़ गया और अंततः एक सुरक्षित स्थान पर रुक गया. विमान को रोकने के लिए ब्रेक की पूरी ताकत का इस्तेमाल किया गया और हमें विमान में 20-25 मिनट तक और रुकना पड़ा.
यह घटना शिमला एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान हुई, जो समय पर और सुरक्षित तरीके से पूरी हो सकी. हालांकि तकनीकी खराबी के कारण कुछ समय के लिए विमान में रुकना पड़ा.