लड़की की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े...फिर अलग-अलग जगहों पर फेंका, रेप के आरोप में बेल पर जेल से बाहर था आरोपी

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर उसके शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. आरोपी पिछले साल दिसंबर में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ओडिशा में एक रेप पीड़िता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया और कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, फिर उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी कुनू किशन को पिछले साल अगस्त में सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि  आरोपी कुनू किशन ने POCSO एक्ट के तहत सजा से बचने के लिए हत्या की साजिश रची. लड़की की झारसुगुड़ा से अगवा कर राउरकेला में हत्या की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूतों के जरिए इस हत्याकांड को सुलझाया.

इस तरह पुलिस की मिली लीड

पुलिस ने बताया कि इस ब्लाइंड किडनैपिंग केस के लिए उन्होंने एआई की मदद ली. लड़की की तस्वीर को झारसुगुडा के स्मार्ट सिटी सीसीटीवी सिस्टम में अपलोड किया गया. पुलिस के अनुसार, जब लापता लड़की की तस्वीर सिस्टम में डाली गई. तो पुलिस को दो पुरुषों के साथ एक दोपहिया वाहन पर उसकी तस्वीरें मिलीं। बाइक की नंबर प्लेट गलत थी.

शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर किया अंतिम संस्कार

तकनीकी फोरेंसिक और पड़ोसी क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करते हुए, लेफ्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन के कुनू किसान का पता लगाया गया और उसे पुलिस स्टेशन लाया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने लापता लड़की की हत्या की थी और उसके शव को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.जबकि धड़ सहित अन्य हिस्से ब्राह्मणी नदी के तट पर एक पॉलिथीन बैग में मिले.

आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि झारसुगुड़ा पुलिस ने फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए कुनू किशन को नदी तट पर ले गई थी. उन्होंने कहा, 'हमने लड़की के शव के सभी अंग बरामद कर लिए हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, हम केस की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सख्त सजा मिले.'

इस तरह की लड़की की हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने राउरकेला और देवगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 143 के किनारे पहले एक तेज चाकू से पीड़िता पर वार किया. उसका गला काटा और उसके शरीर के कई टुकड़े किए. शरीर के अंगों को ब्राह्मणी नदी के बालूघाट और तारकेरा नाली में फेंक दिया.

calender
12 December 2024, 09:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो