score Card

सरकार को मिला विपक्ष का साथ, अब आतंकवाद के खिलाफ होगा कड़ा प्रहार, भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान में हड़कंप

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आईबी, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी कि घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई...सभी पार्टियों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सरकार के साथ हैं. सभी राजनीतिक दलों ने यह संदेश दिया है और सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे...बैठक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पहलगाम हमले पर सरकार ने गुरूवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में कई विषयों पर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने एकमत होकर इसकी निंदा की है और विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूर्ण समर्थन दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द शांति बहाल हो."

सकारात्मक नोट पर हुई बैठक

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री ने सीसीएस की बैठक में पहलगाम में हुई घटना और भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी. यह घटना बहुत दुखद है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी आज और कड़ी कार्रवाई करने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सभी ने इस बात पर सहमति जताई है कि भारत को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने पहले भी कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी करता रहेगा. सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक में इस पर चर्चा की गई है. 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आईबी, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी कि घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई...सभी पार्टियों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सरकार के साथ हैं. सभी राजनीतिक दलों ने यह संदेश दिया है और सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे...बैठक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुई.

बैठक बहुत अच्छी रही

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बैठक बहुत अच्छी रही और वास्तव में सभी राजनीतिक नेताओं ने पाकिस्तान के संबंध में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) द्वारा की गई कार्रवाई का सर्वसम्मति से समर्थन किया. बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी और सभी नेताओं ने सरकार द्वारा की जा रही सभी कार्रवाइयों और भविष्य में की जाने वाली सभी कार्रवाइयों के लिए सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की.

मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाया सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी का मौजूद रहना बहुत ज़रूरी है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा लिया गया फ़ैसला अंतिम होता है...तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा में चूक कैसे हुई?...यह सुरक्षा में चूक है और सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में तुरंत कार्रवाई नहीं की...हम देश के हित में सरकार के फ़ैसले का समर्थन करेंगे. हम इस घटना की निंदा करते हैं...हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश एकजुट है.

टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय कहते हैं कि सुरक्षा चूक पर चर्चा हुई. हमने सरकार को भरोसा दिलाया कि देश हित में सरकार जो भी फैसला लेगी, सभी राजनीतिक दल उसके साथ खड़े रहेंगे.

Topics

calender
24 April 2025, 09:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag