5 साल नहीं चल पाएगी सरकार! आखिर BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले सुब्रमण्यम स्वामी, VIDEO

Dr. Subramanian Swamy: इंटरव्यू में अपने पहले ही सवाल के जवाब में स्पष्ट कर दिया की भारतीय जनता के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपना 5 साल पूरा नहीं कर सकेगी. वहीं नवंबर के तक बड़ा खेला देखने को मिल सकता है. वहीं स्वामी ने कहा कि जो हुआ है वह अनैतिक हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

 

Dr. Subramanian Swamy: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. स्वामी कहने को तो हैं बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता है. लेकिन कभी-कभी वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करते हुए नजर आते हैं. इस बीच हाल ही में इंडिया डेली लाइव को दिए गए अपने एक इंटरव्यू  में उन्होंने कई बड़ी बातों को लेकर खुलासा किया है. 

इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू में अपने पहले ही सवाल के जवाब में स्पष्ट कर दिया की भारतीय जनता के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपना 5 साल पूरा नहीं कर सकेगी. वहीं नवंबर के तक बड़ा खेला देखने को मिल सकता है.  वहीं स्वामी ने कहा कि जो हुआ है वह अनैतिक हुआ है.

बीजेपी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि जब हम अकेले चुनाव लड़े और छोटी-मोटी पार्टी हमारे साथ जुड़ी थी तो हमने बहुमत से सरकार बनाई थी. इस बार भी हमारा दवा यही था कि हम बहुमत का आंकड़ा पार कर अपनी सरकार बनाएं. स्वामी ने कहा बीजेपी को विपक्ष में बैठने का फैसला लेना चाहिए था.

बीजेपी एक सिद्धांत पर काम करती है. और जब हम सिद्धांत में अल्पमत में रहेंगे तो हम सिद्धांत की बात नहीं कर सकते और जो आए हैं वो तो बिल्कुल हमारे खिलाफ है सिद्धांत की बात पर. एनडीए गठबंधन के साथ बीजेपी के सरकार बनाने को लेकर स्वामी ने कहा कि अगर बीजेपी अपने सिद्धांत को लेकर बात करेगी तो वो 5 मिनट (एनडीए बीजेपी का साथ छोड़कर चली जाएगी) में हट जाएंगे. 

इस बीच जब राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद लोकसभा में दिए गए उनके भाषण को लेकर इंडिया डेली लाइव ने डॉ. सुब्रमण्यम से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कोई भविष्य नहीं है. इस बीच अधिक जानकारी के लिए देखें ये पूरा इंटरव्यू.....

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो