Groom Watching Mobile In Mandap: शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर इस दौरान मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें एक दूल्हा शादी के दौरान कुछ ऐसा कर रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
आमतौर पर शादी के मंडप में दूल्हे की नजर अपनी दुल्हन पर होती है, जबकि दुल्हन की नजर दूल्हे पर. लेकिन इस वीडियो में दूल्हा शादी के पल में अपनी फोन स्क्रीन पर पूरी तरह से फोकस है. दूल्हा शादी के जोड़े में बैठा हुआ था, लेकिन उसकी आंखें फोन पर टिकी हुई थीं. वो फोन की स्क्रीन को जूम कर रहा था और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर ध्यान दे रहा था.
यह वीडियो एक यूजर ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया और इंस्टाग्राम पर @tradingleo.in अकाउंट से पोस्ट किया. अब यह वीडियो एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ असली ट्रेडर ही समझ सकता है कि क्या हो रहा है."
वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है भाई जूता चुराई का खर्चा निकाल रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुछ भी हो जाए, ट्रेडिंग नहीं रुकनी चाहिए." इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बना दिया है और लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं. First Updated : Friday, 29 November 2024