Crime news: ग्वालियर के महिला थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर किन्नरों की तरह तैयार होकर बाजार में पैसे मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने यह भी कहा कि इस सच्चाई का पता चलने के बाद पति ने उसे और ज्यादा मारपीट करना शुरू कर दिया.
अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2020 में ग्वालियर के ही एक परिवार में बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी में लड़की के परिवार ने 12 लाख रुपये के आभूषण और अन्य सामान दिया था. शादी के बाद पति ने यह कहकर संबंध नहीं बनाए कि वह अभी इलाज करवा रहा है.
शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों का रवैया बदल गया। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे और कई बार महिला को खाना तक नहीं दिया जाता था. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई और विरोध करने पर पति भी हिंसक हो गया.
ननद ने किया कमरे पर कब्जा
महिला ने बताया कि जब उसने पति के साथ रहने की बात की तो ससुराल वालों ने उसे दबाने की कोशिश की. उसकी ननद ने उसके कमरे पर कब्जा कर लिया और वहीं सोने लगी. इसके बाद ससुराल वालों ने 2 लाख रुपये और स्कूटर की मांग की. जिसके बाद, 2023 में दहेज की मांग करते हुए महिला को घर से निकाल दिया गया.
पति की सच्चाई आई सामने
महिला ने बताया कि एक दिन बाजार में उसने अपने पति को किन्नरों की तरह कपड़े पहनकर और आभूषणों से सजे हुए देखा. पति किन्नरों के साथ पैसे मांग रहा था. जब महिला ने इस बारे में पति से बात की, तो उसने कहा कि वह इवेंट का काम करता है, जिसमें कभी-कभी ऐसे भेष बदलने पड़ते हैं.
महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और पति के इस असामान्य व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. First Updated : Wednesday, 20 November 2024