रात को पत्नी के साथ सोया पति, सुबह उठा तो बगल में था सांप, फिर..

सांप पूरी रात पति-पत्नी के बीच रहा और सुबह अचानक पत्नी चीखने लगी। जब पति ने आंखें खोलीं तो देखा कि पास में ही एक सांप मुंह फैलाए बैठा था। सांप के काटने से पत्नी को दर्द से चिल्लाता देख पति उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी खाना खाने के बाद एक साथ सोने के लिए कमरे में चले गए। पति ने कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया और दोनों एक साथ बिस्तर पर लेट गये। थोड़ी देर बाद दोनों सो गये। लेकिन अचानक सुबह पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जैसे ही पति ने अपनी पत्नी की चीख सुनी, उसकी आंख खुल गई। लेकिन उसके सामने का दृश्य भयावह था। दरअसल, जब पति ने आंखें खोलीं तो उसके बगल में एक सांप लेटा हुआ था। अपनी पत्नी की हालत देखकर वह व्यक्ति उसे अस्पताल ले गया। 

डंसने से पत्नी की मौत

एक सांप ने एक खुशहाल परिवार में दुख ला दिया। बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी के बीच अचानक एक सांप आ गया और पत्नी को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह-सुबह जब पति की आंख खुली तो वह सांप को पास में देखकर चौंक गया और उसकी पत्नी दर्द से कराह रही थी। उसे समझ में नहीं आया कि सांप ने उसकी पत्नी को क्यों काटा। वह अपनी पत्नी को अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 28 वर्षीय महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। जबकि उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार की खुशियां हुई नष्ट


यह हैरान कर देने वाली घटना सदर तहसील के टीकामऊ गांव की है। जहां रहने वाला प्रमोद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। लेकिन कल रात एक सांप के उनके जीवन में आने से परिवार की खुशियां नष्ट हो गईं। प्रमोद बताते हैं कि रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने बिस्तर पर सो रहे थे। वह भी अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बिस्तर पर सो रहा था। इस बीच, किसी को नहीं पता कि सांप कब और कैसे उनके बिस्तर में घुसा।

calender
01 March 2025, 11:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो