73 साल के बुजुर्ग की फिसली नीयत! फ्लाइट में 4 महिलाओं के साथ की शर्मनाक हरकत
अमेरिका से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. 73 वर्ष के एक भारतीय बुजुर्ग ने 4 महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. यह हरकत उसने एक-दो बार नहीं बल्कि लगभग 14 घंटे के सफर में 7 बार की. सिंगापुर की अदालत में आरोपी बालसुब्रमण्यम रमेश पर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप तय हुए हैं. 13 दिसंबर को उन्हें दोषी करार दिया जाएगा.
73 वर्षीय भारतीय नागरिक पर अमेरिका से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में चार महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. यह घटना 18 नवंबर को 14 घंटे की फ्लाइट के दौरान हुई. अगर आरोपी पर आरोप साबित होते हैं, तो उसे 21 साल तक की सजा हो सकती है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी का नाम बालासुब्रमण्यम रमेश बताया जा रहा है. उन पर चार महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 18 नवंबर को फ्लाइट के दौरान छेड़छाड़ की. यह घटना सुबह 3:15 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच हुई.
4 महिलाओं ने लगाए आरोप
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, रमेश ने सबसे पहले एक महिला को सुबह 3:15 बजे चार बार छेड़ा. इसके पांच मिनट बाद दूसरी महिला ने भी इसी तरह की घटना की शिकायत की. फिर सुबह 3:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक, दूसरी महिला ने तीन बार छेड़छाड़ की शिकायत की. उसके बाद, सुबह 9:30 बजे रमेश ने तीसरी महिला के साथ छेड़छाड़ की. आखिरी घटना शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है.
सिंगापुर में बेंत से सजा से बचने की वजह
सिंगापुर में छेड़छाड़ के मामले में बेंत से मारने की सजा होती है, लेकिन रमेश को उसकी उम्र (73 साल) के कारण बेंत से सजा नहीं दी जा सकती, क्योंकि 50 साल से ऊपर की उम्र वाले अपराधियों को बेंत से सजा नहीं होती. पीड़ित महिलाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, न ही यह बताया गया है कि वे एयरलाइंस की कर्मचारी थीं या अन्य यात्री.
सिंगापुर की अदालत में पेश किया गया
रमेश को 25 नवंबर को सिंगापुर की अदालत में पेश किया गया और उस पर छेड़छाड़ के सात आरोप लगाए गए हैं. सिंगापुर के कानून के अनुसार, छेड़छाड़ के दोषी पाए जाने पर आरोपी को तीन साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी, जब आरोपी के दोषी होने का फैसला किया जा सकता है.