द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है हर तरफ फिल्म को लेकर सियासी घमासान जारी है इस बीच जम्मू कश्मीर में मेडिकल छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए । इस बवाल में 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं। जिसके बाद अब मेडिकल के छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए हैं। इस कड़ी में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार हिंसा को बढ़ावा देने वाले फिल्म को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध किया है कि मामले में संज्ञान लें और आरोपियों को सजा दिलाएं। वही घटना के बाद एसएसपी ने भी मामले की जांच की बात कही है।
दरअसल यह विवाद जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज की है। जहां बॉयज हॉस्टल के दो गुटों के छात्रों में द केरला स्टोरी को लेकर भिड़ंत हो गई। यह बवाल इतना बढ़ा गया कि बात हाथापाई पर उतर गया जिसमें 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए। जिसके बाद अब मेडिकल के छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे हैं। इन सब के अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन स्टडी समूह में फिल्म को लेकर विवाद शुरू हुआ है। इतना ही नहीं छात्रों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है। इस बीच अब प्रदर्शनकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज होस्टल में हाथापाई का मामला सामने आया है, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। First Updated : Tuesday, 16 May 2023