रॉन्ग नंबर से शुरु हुई थी दोनों की प्रेम कहानी, अब सीमा और अंजू के बाद आई पाकिस्तान से भागे हुए गुलजार की Love story

नंदयाल की रहने वाली एक महिला के पास पाकिस्तान के एक शख्स का रॉन्ग नंबर लग गया, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होने लगी और कब यह बातचीत प्रेम में बदल गयी मालूम ही नहीं हुआ

सीमा हैदर और अंजू मीणा भारत - पाकिस्तान प्रेम के बाद एक और नई प्रेम कहानी सामने आई है, यह कहानी है आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले की जहां एक महिला और उसके पाकिस्तानी प्रेमी की कमाल की लव स्टोरी सुनने को मिल रही है. दरअसल, नंदयाल की रहने वाली एक महिला के पास पाकिस्तान के एक शख्स का रॉन्ग नंबर लग गया, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होने लगी और कब यह बातचीत प्रेम में बदल गयी मालूम ही नहीं हुआ.  इसके बाद महिला का पाकिस्तानी प्रेमी दुबई के रास्ते होकर भारत में आ गया और शादी करके साथ रहने लगा. यही नहीं फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट के लिए उस शख्स पर केस भी हुआ और जेल भी भेजा गया.  

बता दें कि आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक महिला जिसका नाम दौलत बी बताया जा रहा है उसकी और उसके पाकिस्तानी की लव स्टोरी सामने आई है, जिसको सुनकर आपको भी लगेगा इनकी मुलाकात ऐसी है मानों जैसे कोई फिल्म का सीन हो. दौलत बी इस समय अपने माता - पिता के साथ गदिवेमुला मंडल में रह रहीं हैं. इसकी वजह यह हैं कि अब दौलत - बी के पति की मौत हो चुकी है. जिनके बाद वह अपने बच्चों और घर चलाने के लिए मेहनत मजदूरी कर रहीं हैं. 

ऐसे शुरू हुई थी दोनों में बातचीत 

दरअसल, साल 2010 में दौलत बी के फ़ोन पर एक रॉन्ग नंबर से साल आई थी, लेकिन दौलत - बी उस कॉल को रिसीव नहीं कर सकीं जिसके बाद उन्होंने कॉल बैक किया तो वह पाकिस्तान के गुलजार नामक शख्स को जाकर लगा. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के बारे में पूछा, धीरे - धीरे बातचीत शुरू हुई और दोनों में प्रेम भी हो गया. 

calender
27 July 2023, 11:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो