भारत आने वाला है मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड.., उसे लाने के लिए टीम रवाना 

मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड को भारत वापस लाने के लिए सुरक्षा बलों की एक टीम रविवार को अजरबेजान रवाना हो गई. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए 1 साल से अधिक हो गए हैं. पिछले साल 29 मई को मूसेवाला को उनकी गाड़ी के अंदर गोलियों से भूनकर मार दिया गया था. मूसेवाला की हत्या पर अब बड़ा एक्शन होने वाला है. 

रविवार को खबर आयी की मूसेवाला को मारने की प्लानिंग बनाने वाले गैंगस्टर को लाने के लिए सुरक्षाबलों की एक टीम उसके ठिकाने पर रवाना हो चुकी है. बता दें कि मूसेवाला की मौत के बाद गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली थी. 

इसी के तहत भारत की सुरक्षाबलों की एक टीम सचिन को लेने के लिए अजरबैजान रवाना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट आज रात तक अजरबेजान पहुंच जाएगी. 

मीडिया खबरों की मानें तो इस टीम में एक एसीपी, दो इंस्पेक्टर और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं. अजरबेजान पहुंचने के बाद टीम वहां कुछ जरूरी कार्यवाई पूरी करेगी जिसके बाद सचिन को भारत लाया जाएगा. 

बताते चलें कि पिछले साल मई के महीने में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन ने एक निजी भारतीय न्यूज चैनल को फोन करके इसकी जिम्मेदारी ली थी. सचिन को भारत लाने के बाद उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.  

calender
30 July 2023, 05:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो