फ्लाइट उडाने की धमकी देने वाले की हो गई पहचान! 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल का खुलासा
Flights Bomb Threats: एयरलाइंस को लगातार मिल रही धमकी भरी कॉल्स के बारे में सूत्रों ने बताया कि इन खतरनाक संदेशों को फैलाने के लिए कम से कम 11 फर्जी प्रोफाइल की पहचान की गई है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे और भी फर्जी प्रोफाइल सामने आ सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने एयरलाइन ऑपरेटर्स से सतर्क रहने का आग्रह किया है.
Flights Bomb Threats: हाल के कुछ दिनों में भारत में फ्लाइट में बम होने की अफवाह तेजी से फैल रही है. इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियां उन अकाउंट्स की पहचान करने में जुटी हैं, जिनसे फर्जी धमकियां दी जा रही हैं. एयरलाइंस को लगातार मिल रही धमकी भरी कॉल्स के बारे में सूत्रों ने बताया कि इन खतरनाक संदेशों को फैलाने के लिए कम से कम 11 फर्जी प्रोफाइल की पहचान की गई है.
फ्लाइट में बम होने की अफवाहों के बीच केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इन अफवाहों से तनाव बढ़ता है और फ्लाइट संचालन प्रभावित होता है. फर्जी संदेश मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से आ रहे हैं. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी फर्जी प्रोफाइल सामने आ सकती हैं. सुरक्षा एजेंसियां इन संदेशों के स्रोत का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ संपर्क में हैं.
एयरलाइन ऑपरेटर्स से सतर्क रहने का निर्देश
एयरलाइन ऑपरेटर्स को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. अधिकारी सोशल मीडिया पर सतर्कता की महत्वता पर जोर दे रहे हैं. भारत में 21 से 22 अक्टूबर के बीच 79 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली, जिसमें से 22 अक्टूबर को 43 विमानों को धमकी मिली. पिछले 7 दिन में एयरलाइंस को करीब 90 बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे उन्हें लगभग 427 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. किसी भी धमकी मिलने पर विमान को तुरंत लैंड कर गहन जांच की जाती है, जिसमें 2 से 3 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है.
90 फीसदी धमकी कॉल्स विदेशों से आई
एयरपोर्ट्स पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम (बीटीएसी) तैनात की गई है. 90 फीसदी धमकी कॉल्स विदेशों से आई हैं, जबकि सिर्फ 10 फीसदी देश से हैं. विदेश से आने वाली धमकी कॉल्स की जांच गृह मंत्रालय की साइबर विंग कर रही है, और स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.