राष्ट्रपति को तमिलनाडु के राज्यपाल को पद से हटा देना चाहिए, संविधान की नहीं है जानकारी: सांसद मनीष तिवारी
Tamil Nadu: बीते दिन शाम में कल तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी को पद से बर्खास्तगी कर दिया था लेकिन अब ये खबर सामने आई है कि उनकी मंंत्री पद पर दोबारा से वापसी कर ली गई है...
Tamil Nadu: कल तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी को पद से बर्खास्तगी कर दिया था. लेकिन अब सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें अब फिर से पद में वापसी करा ली गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर हमलावर मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कहना है, "राष्ट्रपति को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि को तुरंत हटा देना चाहिए. ऐसे राज्यपाल जो अपनी सीमाएं नहीं जानते. राज्यपाल को ऐसा असंवैधानिक कदम नहीं उठाना चाहिए. इससे साफ पता चलता है कि उन्हें संविधान की जानकारी नहीं है." और अपनी जिम्मेदारियों से अनजान है"
मनीष तिवारी ने आगे कहा, "भारतीय संविधान में धारा 164 कहती है कि संघ के मंत्री मुख्यमंत्री के सिफारिश पर नियुक्त किए जाते हैं. इसका मतलब ये है कि उन्हें हटाने का अधिकार भी मुख्यमंत्री को ही है."
#WATCH राष्ट्रपति को तुरंत तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि को पद से हटा देना चाहिए क्योंकि जो राज्यपाल अपनी संवैधानिक सीमाएं नहीं जानता, उसका पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। भारतीय संविधान में धारा 164 कहती है कि संघ के मंत्री मुख्यमंत्री के सिफारिश पर नियुक्त किए जाते हैं।… pic.twitter.com/ouXVqY8f4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कहना है, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी के दौरे को इस तरह से बाधित किया गया. गृह मंत्री को छोड़कर सरकार के किसी भी मंत्री ने मणिपुर जाने का शिष्टाचार भी नहीं दिखाया है. अगर विपक्ष के किसी वरिष्ठ नेता ने ऐसा किया है." वे वहां उपचारात्मक स्पर्श देने गए थे, सरकार को उनके दौरे की सुविधा प्रदान करनी चाहिए थी.''