नहीं रुक रहा धमकियों का सिलसला, आज फिर 25 से ज्यादा विमानों को बनाया गया निशाना

Flight Bomb Threat: विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला तेजी से जारी है. इस बीच आज भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दरअसल, इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की सात-सात उड़ानों को धमकी मिली, जबकि एयर इंडिया की छह उड़ानों को निशाना बनाया गया. 

Amit Kumar
Amit Kumar

Flight Bomb Threat: विमानों को धमकियां देने का सिलसिला तेजी से जारी है.  एक बार फिर आज यानी  शुक्रवार को भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.  बता दें कि,  इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की सात-सात उड़ानों को धमकी मिली, जबकि एयर इंडिया की छह उड़ानों को निशाना बनाया गया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इस बीच  इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि जिन उड़ानों को निशाना बनाया गया उनमें  6ई 87(कोझिकोड से दम्मम), 6ई 2099 (उदयपुर से दिल्ली), 6ई 11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई 58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई 108 (हैदराबाद से चंडीगढ़) और 6ई 133 (पुणे से जोधपुर). विमान शामिल हैं. 

बम की धमकी के चलते उड़ानें प्रभावित

एक एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि उदयपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E 2099 को बम की धमकी मिली थी. सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों के अनुसार, विमान को उड़ान भरने से पहले आइसोलेशन क्षेत्र में ले जाया गया और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. पिछले 12 दिनों में भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें से अधिकांश सोशल मीडिया के माध्यम से आई हैं. 

सरकार की कार्रवाई

गुरुवार को केंद्र सरकार ने मेटा और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को बम की धमकी वाले फर्जी संदेशों के बारे में डेटा एयरलाइनों के साथ साझा करने का निर्देश दिया.  आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वे बम की धमकियों से जुड़ी जानकारी तुरंत सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दें. 

एयरलाइंस पर बढ़ता दबाव

झूठी खबरों की बाढ़ ने एयरलाइंस कंपनियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.  कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, देरी हुई, या उन्हें तलाशी के लिए रोका गया। हाल के कुछ मामलों में गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है. उदाहरण के लिए, पिछले गुरुवार को मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिलने के बाद रॉयल एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने उसे रोका था.  

इसी तरह, मदुरै से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम की धमकी के बाद सिंगापुर के लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए भेजा था. इसके अलावा, मंगलवार को दिल्ली से आने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने पर नेपाली सेना ने अपने बम निरोधक दस्ते को काठमांडू हवाई अड्डे पर भेजा।

calender
25 October 2024, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो