Meghalaya: मेघालय सीएम कार्यालय पर हुए हमले का सच आया सामने, निशाने पर थे कोनराड संगमा

Meghalaya CMO Attack: मेघालय के डीजीपी एलआर विश्नोई ने मंगलावर को इस घटना का खुलासा करते हुए कहा, सीएम ऑफिस में हुआ हमला, सुनियोजित था. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को शरीरिक क्षति पहुंचाने के लिए ये अटैक किया गया था.

calender

Attack On Meghalya CMO: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) के कार्यालय में सोमवार को हुए हमले पर मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने मंगलवार को बड़ा खुलासा करते हुए  बिश्नोई ने कहा, "तुरा में सीएम ऑफिस में हुआ हमला सुनियोजित था. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए यह अटैक किया गया था."
जिस समय यह हमला हुआ, उस समय सीएम कोनराड संगमा अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (ACHIK) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (GHSMC) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे थे. 

पूरी प्लानिंग के तहत किया गया था हमला

मेघालय के डीजीपी एल आर बिश्नोई ने दावा किया कि भीड़ के निशाने पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा थे. भीड़ उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाना चाहती थी. इस घटना को अंजाम देने से पहले इसकी पूरी प्लानिंग की गई थी. डीजीपी ने बताया, "रविवार को लोगों को शराब बांटी गई. कुछ जगह पर पैसे बांटने की भी पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली है. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी." बता दें कि सोमवार को हमले के बाद मंगलवार को तुरा में पूरी शांति बनी रही.

सीएम कोनराड संगमा और नागरिक समाज समूहों के नेताओं ने इस हमले पर हैरानी जताई, क्योंकि जिन लोगों ने हमला किया था, वे उनके संगठनों के नहीं थे. यह पहला संकेत था कि भीड़ बाहर से आई थी.

दो टीएमसी नेताओं पर आरोप

सीएम ऑफिस पर हमले के लिए उकसाने का आरोप दो टीएमसी नेताओं पर लगा है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

हमले के आरोप में 18 लोग गिरफ्तार
इस बीच मेघालय के पश्चिमी तुरा शहर में सीएम ऑफिस पर हमले के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिला बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल हैं. सीएम ऑफिस पर हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.  इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों को 50-50 रूपये देने का सीएम कोनराड संगमा ने घोषणा की है. 
  First Updated : Wednesday, 26 July 2023