मनमोहन सिंह के कॉलेज के दिनों का अनकहा किस्सा, 25 पाउंड का उधार और वो 3 पाउंड
Manmohan Singh Died: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें दुनिया भर में उनकी आर्थिक नीति और कामों के लिए याद किया जाएगा. वहीं, उनके कई अनसुने किस्से हैं, जिसमें से उनकी बेटी ने कॉलेज के दिनों का एक किस्सा साझा किया.
Manmohan Singh Died: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वे देश में आर्थिक सुधारों के जनक और पीएम के रूप में लगातार दो बार गठबंधन सरकार चलाने वाले कांग्रेस के पहले नेता के तौर पर याद किए जाएंगे. डॉ. सिंह के ऐसे कई अनसुने किस्से हैं, जो वो पीछे छोड़ गए हैं, जिससे ज्यादातर लोग अब भी अज्ञात हैं.
जब यूनिवर्सिटी में दोस्त से मांगे पैसे
डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने उनकी पत्नी गुरशरण कौर की जीवनी सीक्रेटली पर्सनल का जिक्र करते हुए उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्से साझा किए. दमन के अनुसार, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान डॉ. सिंह के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे. एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपने दोस्त से 25 पाउंड उधार मांगने पड़े. हालांकि, उनके दोस्त ने उन्हें केवल तीन पाउंड ही दिए. यह किस्सा उनके संघर्ष और सादगी भरे जीवन को बयां कर रहा है.
सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द
डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रखा गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 27 दिसंबर, को उनके अंतिम दर्शन करने जा सकते हैं. भारत सरकार ने उनकी स्मृति में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
आर्थिक सुधारों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे
डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक देश का नेतृत्व किया. दुनिया भर में उन्हें उनकी आर्थिक नीतियों और भारत को उदारीकरण की राह पर लाने के लिए सम्मान दिया जाता है. 1990 के दशक की शुरुआत में वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों की नींव रखी. हालांकि, प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कई आरोपों को लेकर उनकी आलोचना भी हुई.