कड़ाके की ठंड के बीच 10 राज्यों में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम का हालचाल?

Weather Update: देश भर में सर्दी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 10 राज्यों में बारिश की भी संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: देशभर में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है. इस बीच, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में शनिवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया है. यह लगातार दूसरा दिन है जब 15 से ज्यादा राज्यों में कोहरे की चेतावनी दी गई है. साथ ही 10 राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.

कश्मीर घाटी में बर्फबारी

कश्मीर घाटी में शनिवार को हल्की बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि आसमान साफ रहने के कारण घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3°C नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में यह -8.1°C तक पहुंच गया. पहलगाम ने -10°C के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान होने का रिकॉर्ड बनाया.

पंजाब और हरियाणा में कोहरे का प्रकोप

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बीते दिन घने कोहरे की चादर छाई रही. पंजाब के फाजिल्का में न्यूनतम तापमान -2.4°C दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. चंडीगढ़, जो दोनों राज्यों की साझा राजधानी है, में न्यूनतम तापमान 6.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

राजस्थान में बारिश की संभावना

राजस्थान के करौली जिले में सबसे कम तापमान 3.3°C दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिससे 10 और 11 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके चलते अगले 24 घंटों में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.

calender
11 January 2025, 07:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो