Video: कुमार विश्वास के घर के बाहर पंगा, जानें आखिर क्यों जांच में जुटी नोएडा पुलिस
Kumar Vishwas: मशहूर कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है. नोएडा में उनके घर के बाहर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kumar Vishwas: मशहूर कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है. नोएडा में उनके घर के बाहर एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि कुमार विश्वास के गार्ड्स युवक को पीट रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कुमार विश्वास का घर नोएडा के सेक्टर 31 में स्थित है. बताया जा रहा है कि उनके घर के पास एक चौराहे पर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने युवक के साथ मारपीट की. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स ने इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर नोएडा पुलिस को टैग किया.
नोएडा में कुमार विश्वास की कोठी के बाहर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) March 27, 2025
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मी हैं।#KumarVishwas pic.twitter.com/02wNU86hNG
नोएडा पुलिस ने शुरू की जांच
वायरल वीडियो को लेकर नोएडा पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच एसीपी प्रथम को सौंपी गई है. हालांकि, अब तक स्कूटी चालक ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस झगड़े में वास्तव में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों की कोई भूमिका थी या नहीं.
पहले भी लग चुके मारपीट के आरोप
यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा हो. नवंबर 2023 में भी उनके गार्ड्स पर एक डॉक्टर के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया था. गाजियाबाद में रोड रेज की एक घटना में उनके सुरक्षाकर्मियों पर डॉक्टर से मारपीट का आरोप लगा था. हालांकि, बाद में कुमार विश्वास और डॉक्टर के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया था.