तस्वीर में है कुछ खास! लाल किले के समारोह में कहां बैठे थे राहुल गांधी

Independence Day 2024: लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. यह 10 साल में पहली बार था कि विपक्ष के किसी नेता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया, क्योंकि यह पद पहले खाली था. किसी भी विपक्षी दल के पास आवश्यक संख्या में सांसद नहीं थे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसदों की संख्या में सुधार के बाद 25 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Independence Day 2024: देश के साथ ही लाल किले में भी आज (15 अगस्त) भारत की आजादी का उत्सव मनाया गया. इस दौरान  PM मोदी ने लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने इस खास मौके पर देश को संबोधित किया. इस बीच समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए. यह 10 सालों में पहली बार था कि विपक्ष के किसी नेता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया, क्योंकि यह पद पहले खाली था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सफेद कुर्ता सूट पहने राहुल गांधी मनु बकर, सरबजोत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ बैठे नजर आए. इसके अलावा भारत की ओलंपिक कांस्य विनर  हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत अन्य सितारे भी पूर्व कांग्रेस प्रमुख के साथ देखे गए. 

10 साल से खाली रहा ये पद 

दरअसल 2014 से 2024 तक लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद किसी ने नहीं संभाला, क्योंकि किसी भी विपक्षी दल के पास आवश्यक संख्या में सांसद नहीं थे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसदों की संख्या में सुधार के बाद 25 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था. जब पार्टी ने लोकसभा चुनावों में अपने सांसदों की संख्या 52 से बढ़ाकर 99 कर ली. 

राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई 

इस दौरान राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं है- यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में बुना हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. यह अभिव्यक्ति की शक्ति है, सच बोलने की क्षमता है और सपनों को पूरा करने की उम्मीद है.'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया.  उन्होंने राजस्थानी पगड़ी पहनी और महिलाओं के खिलाफ अपराध, बांग्लादेश में अशांति और हिंदुओं पर हमले, समान नागरिक संहिता और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने के भारत के लक्ष्य सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बात की.

यह प्रधानमंत्री मोदी का लगातार 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन और उनके तीसरे कार्यकाल का पहला भाषण था. पीएम मोदी का यह भाषण  2047 तक विकसित भारत के विचारों और आकांक्षाओं पर केंद्रित था, क्योंकि उन्होंने घोषणा की कि सरकार बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है. 

calender
15 August 2024, 11:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो