कांग्रेस में शामिल विनेश के जुलाना से चुनाव लड़ने के कयास, बजरंग नहीं लड़ेंगे चुनाव!

Haryana Assembly Election: आज विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल, हरियाणा महासचिव दीपक बाबरिया और मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा के मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की थी. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने बृजभूषण सिंह को लेकर कहा कि भाजपा उनका समर्थन कर रही थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana Assembly Election: आज विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. हरियाण में विधानसभा का चुनाव 5 अक्टूबर को है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट 67 उम्मीदवारों के साथ जारी कर दी है. कांग्रेस भी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुई विनेश फोगाट को जुलाना से चुनावी मैदान उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं.

 विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद दोनों कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल, हरियाणा महासचिव दीपक बाबरिया और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. बजरंग पूनिया के बादली से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, क्योंकि बजरंग पूनिया बादली से ही आते हैं. लेकिन अब साफ हो गया है कि बजरंग चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह केवल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोलीं विनेश

विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि आने वाले खिलाड़ियों को उन परेशानियों का सामना न करना पड़े जिनका सामना मैंने किया है. भाजपा बृजभूषण सिंह का समर्थन कर रही थी जबकि जब हमें दिल्ली के सड़कों पर घसीटा जा रहा था तो कांग्रेस समेत सभी दल ने हमारा साथ दिया. मैं देश और मीडिया के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी उन्होंने मेरे रेसलिंग यात्रा के दौरान मेरा साथ दिया. कांग्रेस पार्टी का भी शुक्रिया अदा करती हूं जिसने बताया कि कठिन समय में कौन आपके साथ है?

विनेश को रेलवे ने जारी किया नोटिस 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया है कि विनेश को बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात करने पर रेलवे की तरफ से नोटिस दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विनेश को यह नोटिस राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करने पर  सेवा के नियमों का उल्लंघन करने के बात पर आई है. कांग्रेस के इस आरोप का भारतीय रेलवे ने खंडन करते हुए कहा है कि विनेश के इस्तीफा देने के बाद से उनके खिलाफ कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है.  

calender
06 September 2024, 08:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो