Lok Sabha Election 2024: उत्तरप्रदेश कांग्रेस में हो सकते हैं बदलाव, दिल्ली में पार्टी करेगी कई मुद्दों पर चर्चा
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा करीब डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश नहीं आई हैं. दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण प्रियंका उत्तर प्रदेश नहीं आईं. अब लोकसभा चुनाव से पहले उनकी यूपी से दूरी को लेकर भी पार्टी में कम चर्चा नहीं है.
हाइलाइट
- यूपी कांग्रेस के साथ मंथन करेगा केंद्रीय नेतृत्व
- बैठक में सीटों और जातीय समीकरणों पर चर्चा होनी है
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व पांच राज्यों में चुनाव ख़त्म होने के बाद अब होने वाले लोकसभा चुनाव कि तैयारियों में जुट गया है. इसी के तहत सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओ के साथ बैठक किया जा रहा. इसी क्रम में 18 दिसंबर को यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जरूरी बैठक होने वाली है.
कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार तलाशने में जुटी
80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पार्टी लंबे समय से अपना खोया जनाधार तलाशने की कोशिश कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अपनी पारंपरिक सीट अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस केवल रायबरेली सीट ही जीत सकी. ऐसे में उत्तर प्रदेश में उसकी गतिविधियां और तैयारियां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. आगामी चुनाव राज्य के वरिष्ठ नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है.
बैठक में वरिष्ट नेता होंगे शामिल
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा और अन्य वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू होने वाली यूपी जोड़ा यात्रा और अन्य गतिविधियों की जानकारी देंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अन्य दलों से गठबंधन को लेकर विशेष चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटें अन्य दलों को दी जाएंगी? इसके फैसले से पहले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रमुख सीटों पर अपनी तैयारियों और जातीय समीकरणों को लेकर चर्चा होगी.
कांग्रेस पर आने वाले लोकसभा चुनाव में रहेगा दबाव
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर रायबरेली सीट बचाने के साथ-साथ अमेठी सीट जीतने का भी भारी दबाव होगा. विपक्षी गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी अहम मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर रायबरेली सीट बचाने के साथ-साथ अमेठी सीट जीतने का भी भारी दबाव होगा. विपक्षी गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी अहम मानी जा रही है.
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बृजलाल खाबरी के अलावा वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, डॉ. निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, जफर इकबाल नकवी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे.
उत्तरप्रदेश प्रभारी डेढ़ साल से यूपी नहीं आई
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा करीब डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश नहीं आई हैं. दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण प्रियंका उत्तर प्रदेश नहीं आईं. अब लोकसभा चुनाव से पहले उनकी यूपी से दूरी को लेकर भी पार्टी में कम चर्चा नहीं है. कुछ नेताओं का कहना है कि प्रियंका ने उत्तर प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी छोड़ दी है और इस पद के लिए नए चेहरे का चयन करना होगा.
उत्तर प्रदेश में प्रियंका वाड्रा की सक्रियता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए अहम मानी जा रही है. बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता यूपी जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका वाद्रा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने का प्रस्ताव भी रखेंगे.