धर्म में न आए संकट! चारधाम जाने से पहले पढ़ें एडवाइजरी, देख लें जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा शेड्यूल

Jagannath Rath Yatra 2024: देशभर में आज के दिन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरूआत हो रही है. जिसमें कई लाखों लोग शमिल होने जा रहे हैं. . इस यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से भक्त पुरी पहुंच रहे हैं. इसी दूसरी ओर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भारी बारिश का रेड अलर्ट देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को रविवार को किसी भी तरह की यात्रा से बचने की एडवाइजरी जारी की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jagannath Rath Yatra 2024: देश में आज से एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है. ये है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा. इस यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से भक्त पुरी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही पूरे देश में अलग-अलग रथ यात्राओं की तैयारी भी है. इस बीच चार धाम की यात्रा करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके  अलावा भारी बारिश को देखते हुए  एक दिन के लिए यात्रा  रद्द कर दी गई है. 

अगर आप इन दोनों में से किसी भी यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपको इनकी शेड्यूल और एडवाइजरी जान लेनी चाहिए. आप किसी भी तरह की समस्या से बच पाएंगे. आइये जानें दोनों यात्राओं को लेकर क्या लेटेस्ट अपडेट है?

आज से शुरू भगवान जगन्नाथ की यात्रा

उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरूआत हो गई है. हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होता है. भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से दशमी तिथि तक जन सामान्य के बीच रहते हैं. इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजकर गुंडीचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं. जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन 10 दिन तक चलता है. कहते हैं कि रथ यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिल जाता है. आइए आपको रथ यात्रा का पूरा शेड्यूल बताते हैं.

जगन्नाथ रथ यात्रा का संभावित कार्यक्रम

रविवार, 7 जुलाई 2024

आज के दिन भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को रथों में विराजमान कराया जाएगा और वे सिंहद्वार से निकलकर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेंगी.

पहले दिन दोपहर के समय तीनों देवी-देवताओं को एक-एक कर मंदिर से बाहर लाया जाएगा. इसके बाद पुरी के शंकराचार्य रथ की पूजा करेंगे. इसके बाद जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी सबसे प्रसिद्ध रस्म 'छेरा पहरा' की जाएगी. इसमें  महाराज गजपति देवी-देवताओं और रथों के चारों ओर सोने की झाड़ू से सफाई करेंगे. इस झाड़ू से रथ का मंडप साफ किया जाएगा. फिर उसी झाड़ू से रथ के लिए रास्ता भी साफ होगा. शाम के समय श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथ को खींचखीं ना शुरू करेंगे.

सोमवार, 8 जुलाई 

अगले दिन यानी 8 जुलाई को सुबह रथ को फिर आगे बढ़ाया जाएगा. पुरी मंदिर के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार को रख यात्रा गुंडीचा मंदिर पहुंचेंगे. और अगर किसी वजह से देरी होती है तो यात्रा मंगलवार को मंदिर पहुंचेंगे. 

8-15 जुलाई 

 गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथ रहेंगे. यहां उनके लिए कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं. ये परंपरा काफी सदियों से चली आ रही है और आज भी इसका पूरी तरह से पालन किया जाता है.

16 जुलाई 2024

इस दिन रथ यात्रा का समापन हो जाएग और तीनों देवी-देवता वापस जगन्नाथ मंदिर लौट जाएंगे.

चारधाम यात्रा पर बारिश से रोक

रविवार को कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों के साथ ही गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि रविवार का दिन बारिश के लिहाज से काफी संवेदनशील है. रेड अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में लोगों को किसी भी तरह की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. गढ़वाल आयुक्त ने भी एक दिन के लिए चारधाम यात्रा रोकने का निर्देश दिया है.

हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित जगहों पर रहने के निर्दश जारी किया है. निर्दश में मार्ग बाधित होने पर तत्काल उसे खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संभावित आपदा के दृष्टिगत सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद्य तथा मेडिकल टीम को हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं,

calender
07 July 2024, 08:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो