Goa news: गोवा के कलंगुट बीच पर एक पर्यटक नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि नाव पलटने की घटना इंजन खराब होने के कारण हुई थी.
लाइफगार्ड इंचार्ज संजय यादव ने बताया कि कलंगुट बीच पर एक नाव पलट गई. हम 13 लोगों को बचाने में सफल रहे. हालांकि, हम यह नहीं कह सकते कि कुल कितने लोग सवार थे, लेकिन एक ही परिवार के छह लोग नाव के नीचे फंसे हुए थे और वे गंभीर हालत में थे. उनमें से एक की मौत हो गई है. घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस ने डूबने के कारण अनैतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है.
यह हादसा बुधवार को दोपहर के करीब हुआ था. ड्रीष्टि मरीन लाइफसेवर्स, जो कलंगुट बीच पर लाइफगार्ड एजेंसी है, उन्होंने 20 से ज्यादा यात्रियों को बचाया. इन यात्रियों की उम्र छह से 65 साल के बीच थी. इनमें महाराष्ट्र के खेड़ से एक परिवार था, जिसमें 13 लोग नाव में सवार थे. नाव, जो 20 से ज्यादा यात्रियों से भरी हुई थी, लगभग 60 मीटर तट से पलट गई, जिसके बाद सभी यात्री समुद्र में गिर गए.
First Updated : Wednesday, 25 December 2024