कोलकाता रेप केस पर इंफ्लूएंसर ने दी नसीहत तो मच गया बवाल, कहा-भारत मत आना

कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर के साथ हुई रेप और दरिंदगी की वारदात के बाद हर कोई हैरान है. अब हाल ही में इस घटना पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लेशन इनफ्लुएंसर ने एक ट्वीट किया है. उनके इस पोस्ट पर काफी बवाल मच गया है जिसमें उन्होंने दुनियाभर की लड़कियों को नसीहत दी है.

calender

कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के वारदात के बाद हर कोई हैरान है. कोलकाता की सड़को पर लोग इस दरिंदगी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हर तरफ से हादसे की शिकार हुई डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे है. देश भर के तमाम डॉक्टर इस वारदात को लेकर हैरान और परेशान है. इस बीच एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने एक ट्वीट किया है जिस पर भारी बवाल मच गया है.

दरअसल, भारत की जानी मानी ट्रैवल इंफ्लूएंसर तान्या खानिजो ने अपने ट्वीट बाहर की लड़कियों को भारत न आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भारत में औरतों की सुरक्षा का बुरा हाल है. विदेश में रह रही महिला दोस्तो से मेरा गंभीर निवेदन है कि यहां मत आए.

इंफ्लूएंसर तान्या ने विदेशी महिलाओं की दी नसीहत

तान्या खानिजोव ने अपने पोस्ट में लिखा है, भारत में औरतों की सुरक्षा का बूरा हाल है, विदेश में रह रही सभी महिला दोस्तो से मेरा गंभीर निवेदन है कि यहां मत आइए. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे नेता महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते किसी भी कीमत पर भारत न आए.

तान्या की पोस्ट पर भड़के लोग

तान्य के इस पोस्ट पर लोग खूब भड़ गए है और उन पर देश को बदनाम करने का आरोप भी लगा रहे हैं. लोग कहने लगे कि आप एक मुद्दे को हर जगह लागू कर रही हैं और पूरे देश को बदनाम कर रही हैं. @shantiswarup4u नाम के एक यूजर ने लिखा है, तुम्हें खुद को भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए. ये घटना देश के सबसे शांत राज्य में हुई है जहां कि मुख्यमंत्री भी एक महिला है.

बता दें कि तान्य खुद को भारतीय बताती हैं ऐसे में वो लोगों के निशाने पर हैं. लोगों का कहना है कि किसी एक विशेष घटना के आधार पर पूरे देश को बदनाम करना सही नहीं है. साथ ही इससे दुनियाभर में भारत की छवि खराब हो रही है.

क्या है कोलकाता रेप केस मामला

गौरतलब है कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था. महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. देश भर में इस घटना के विरोध में देश भर के डॉक्टरों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है.

First Updated : Thursday, 15 August 2024