अरब सागर में बाहुबली सेना को देख मची खलबली, Indian Navy ने तैनात किए 4 Patrol Vessels

अरब सागर में भारत आ रहे मालवाहक जहाज केम प्लूटो पर 23 दिसंबर को ड्रोन अटैक हुआ था. इसके बाद बदला लेने उतरी भारत की बाहुबली नौसेना, व्यावसायिक जहाज के हमलावरों का काम तमाम करने के लिए उतर चुकी है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi
अरब सागर में भारत आ रहे मालवाहक जहाज केम प्लूटो पर 23 दिसंबर को ड्रोन अटैक हुआ था. इसके बाद बदला लेने उतरी भारत की बाहुबली नौसेना, व्यावसायिक जहाज के हमलावरों का काम तमाम करने के लिए उतर चुकी है. अरब सागर में भारत की बाहुबली नौसेना को देखकर खलबली मच गई है. हमले के बाद नौसेना ने अरब सागर में 3 Warship तैनात किए थे और अब 4 और पेट्रोल वेसल यानि की गश्ती जहाज तैनात कर दिए हैं. जो की एडवांस हेलीकॉप्टर से लैस होगा. साथ ही सी गार्डियन ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. भारतीय नौसेना का अभियान शुरू होते ही समुद्री डाकुओं और आतंकियों में हड़कंप मच गया है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो