Aligarh: अलीगढ़ में राम बारात के दौरान हुआ बवाल, सरिया और तलवार से हमला, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार की शाम रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

calender

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार की शाम रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान एक धार्मिक स्थल से दो दर्जन लोगों ने राम बारात पर सरिया और तलवारों से हमला बोला, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रण करने के बजाए भाग खड़े हुए. बता दें कि यह घटना कस्बा चंडौस में हुई.

यह घटना तब हुई जब परंपरागत तरीके से कस्बे में चल रही रामलीला के अंतर्गत रविवार शाम करीब पांच बजे राम बारात की शुरुआत हुई. राम बारात कसेरू अड्डा से गुजर रही थी. आरोप है कि तभी वहां स्थित एक धार्मिक स्थल से करीब दो दर्जन लोगों ने राम बारात पर हमला बोल दिया. 

हमलावरों ने किया पथराव

मीडिया से बात करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों के हाथों में सरिया, तलवारे देखी गई. हमलावरों द्वारा पथराव भी किया गया. हमले के चलते राम बारात में भगदड़ मच गई. जिसमें कस्बा निवासी सुनील बेंत और विनोद कुमार घायल हो गए. दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक नोक-झोक के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

ग्रामीणों ने की नारेबाजी

घटना को लेकर गुस्साएं स्थानीय ग्रामीणों ने नारेबाजी करना शुरू कर दी. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम कुंबर बहदुर, सीओ सुमन कनौजिया पहुंच गए. घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, अधिकारियों के समझाने के बाद फिर से राम बारात को शुरू कराया गया.

रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

राम बारात पर हुए हमले की घटना के बाद कस्बे में समुदाय विशेष के बाजार बंद हो गए. एक के बाद एक सभी दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए. इस दौरान कई थानों के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, एसपी सिटी मृणांक शेखर ने बताया कि राम बारात के रूट को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान दो पक्षों आमने-सामने आ गए थे. First Updated : Sunday, 15 October 2023